आज हमारी आख़िरी मुलाकात हैं - Aaj Hamari Akhari Mulakat hain Sad story hindi ❤️👿

चित्र
आज हमारी आख़िरी मुलाकात हैं - Aaj Hamari Akhari Mulakat hain Sad story hindi ❤️👿 हेलो दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त आर्यन मैं एक राइटर हूं जैसा कि आप सभी जानते हैं मेरे बारे मैं, पर आज मैं कोई भी कहानी नहीं लिखने वाला हूँ , आज मैं उस इंसान के बारे मैं लिखना चाहता हूँ  जो मेरे दिल के बहुत करीब हैं, यूँ कहूं कि मेरी जिंदगी हैं वो , उसके बिना एक पल भी एक साल के जैसा लगता हैं। आज हम दोनों कि आखरी मुलाकात है , आज उसे अपने दिल का हाल बताऊंगा या उसे फ़िर जी भर के  देखूँगा , आँखों में आँशु उसे खोने के डर से हैं या फिर उसे Goodby कहने के हैँ । उसे सोच कर लिखना  उम्मीद करता हूँ मेरी cute सी लव स्टोरी आपको भी पसन्द आए....... आज कि स्टोरी हमारे एक viewer कि हैं , जिन्होंने अपना औऱ अपनी गर्लफ्रैंड का नाम नहीं बताने को कहा  हैँ । आशा करता हूँ कि मेरे द्वारा लिखे गए स्टोरी उनके आखरी मुलाक़ात को खास बना दे।  लड़का : आज हमारी आखरी मुलाकात हैं 😌 लड़की : हा।  आज में किसी ओर की हो जाउंगी 😰   लड़का : इसे मत बोला करो।  मैं तुम्हें किसी और के साथ नहीं देख सकता 😢 लड़की  : ये प्यार करने से पहले सोचना चाहिए था। मेने

रानी और आर्यन की famous True Love Story In Hindi

“

रानी और आर्यन की famous True Love Story In Hindi

साथियों नमस्कार , मैं हूँ आपका दोस्त आर्यन और आज के इस कहानी में सुनाने वाला हूँ रानी(Rani)और आर्यन(आर्यन) की एक ऐसी लव स्टोरी जो आपको फ़ील कराएगी की प्यार में सब कुछ जायज हैं। कुछ ऐसे ही किस्से कहानियों से रूबरू कराती हमारी आज की यह कहानी - let's begin

आर्यन और रानी की पहली मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी। रानी की आँखों ने पहली नजर में ही आर्यन को अपने प्यार के मोहजाल में फँसा लिया था और आर्यन भी बिना कुछ सोचे समझे उसकी तरफ खिंचता जा रहा था।

Heart touching love story   - READ

धीरे-धीरे यह प्यार परवान चढ़ने लगा। दोनों को लगा कि कुदरत ने उनको एक-दूसरे के लिए ही बनाया है। दोनों ने निश्वय किया कि जब उनकी पढ़ाई खत्म होगी और आर्यन को किसी कंपनी में अच्छी जॉब मिल जाएगा तब वह अपने माता-पिता से अपनी शादी की बात करेंगे।

वक्त गुजरता गया और आर्यन को एक मल्टीनेशनल कंपनी में अच्छे पैकेज पर जॉब भी मिल गया। आर्यन रानी को बहुत प्यार करता था और रानी भी जान से ज्यादा आर्यन को चाहती थी और एक-दिन दोनों ने अपने माता-पिता के समक्ष अपनी शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

Pratibha E study  - JOIN U TUBE CHANNEL

कहते हैं ना कि दुनिया का हर शख्स किस्मत के बारे में जानता जरूर है लेकिन किस्मत में क्या लिखा होता है वह कोई भी नहीं जानता। रानी के माता-पिता किसी भी हालात मैं अपनी बेटी का हाथ आर्यन के हाथ में सौंपना नहीं चाहते थे। क्योंकि दोनों की जाति अलग थी और रानी के पिता अंतरजातीय विवाह में बिल्कुल भी भरोसा नहीं करते थे उन्हें यह रिश्ता पसंद नहीं था। जब बात बिगड़ने लगी तो आर्यन अलग होने के लिए तैयार हो गया। वह रानी की नजरों से बहुत दूर हो गया।

Love story in hindi  - READ

इस घटना को छ: साल बीत गए और एक दिन फिर आर्यन और रानी एक-दूसरे के सामने आकर खड़े हो गए लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके थे कृष्ण नाम के एक शख्स के साथ रानी की सगाई हो चुकी थी। रानी अपनी पिछली जिंदगी और पहले प्यार को पूरी तरह भुला चुकी थी और अपने नए जीवन की शुरुआत करने जा रही थी लेकिन आर्यन तब भी उसे भुला नहीं पाया था। उसने सगाई तोड़ने के लिए रानी को मनाया भी लेकिन वह असफल रहा।

किसी ने सच ही कहा है कि, 'प्यार को पाने के लिए आदमी किसी भी हद तक जा सकता है।' आर्यन भी अपने प्यार को पाने के लिए हैवानियत की हद तक जा पहुँचा उसने किसी भी तरह कृष्ण को रास्ते से हटाने का मन ही मन फैसला कर लिया और क्रोध में आकर जून 2008 में उत्तरी दिल्ली की एक इमारत की सातवीँ मंजिल से कृष्ण को फेंक दिया।

कृष्ण की मौत के आरोप में आर्यन की गिरफ्तारी हुई, पूरा मामला कोर्ट में गया और जिसे वह अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करता था उसी रानी की गवाही पर आर्यन को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुना दी। आर्यन को जेल की सलाखों के पीछे धकेल दिया गया।

wo krta raha aur me sehti rahi  - READ

प्यार एक ऎसा नशा है जो कभी उतरने का नाम नहीं लेता। आर्यन भी इस नशे की गिरफ्त मैं पूरी तरह आ चुका था। जेल जाने के बावजूद भी उसके मन में रानी के प्रति प्रेम जीवित था। जब वह जमानत पर छूटकर बाहर आया तो वही प्यार फिर से परवान चढ़ने लगा। इस बार किस्मत ने आर्यन का पूरा साथ दिया और रानी ने उसके प्यार को स्वीकार करके उसके साथ शादी कर ली।

दूसरी तरफ आर्यन का मामला दिल्ली हाईकोर्ट में चला गया। किसी समय अपने भावी पति कृष्ण की हत्या के आरोपी को सजा सुनाने के लिए कोर्ट में गवाही देने वाली रानी अब उसी आरोपी पति आर्यन को बचाने के लिए बेताब हो गई उसने अपने पहली गवाही बदलने की इच्छा जाहिर की लेकिन भारत का कानून कहाँ कभी किसी को छोड़ता है। कोर्ट ने रानी की याचिका खारिज करते हुए आर्यन की सजा को बरकरार रखा। आज भी रानी आर्यन को कानून की गिरफ्त से बचाने के लिए पूरी तरह जद्दोजहद कर रही है। किसी ने गलत नहीं कहाँ कि 'प्यार' और 'युद्ध' में सब कुछ जायज होता है।

“

True line - किसी ने सच ही कहा की सच्ची मोह्हबत हर किसी को नसीब नहीँ होती,जैसे इस स्टोरी में रानी और रानी दोनों एक दूसरे के न हो पाए। वो कहते हैं न इश्क़ और वॉर में सब कुछ जायज हैं , रानी हर वक़्त आर्यन को कभी अकेला नहीं छोड़ना चाहती हैं ....उसे लाख कोशिस ही क्यो न करना पड़े , यही तो प्यार हैं

very emotional love story  - READ

पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर करना मत भूलिएगा, आपका एक शेयर काफी लोगों को बदल सकता हैं।

Written By –✍ @Aryan-Rani❤️😘

Friends apko ye story achhi lagi to please apne friends ko is channel ke bare me bataye aur hamare is chhote se channel ko grow krne me hamari help kare.....

And please subscribe my new u tube channel - link in below https://youtu.be/tBoFLspbwcQ......

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

if you have any doubts , please let me know

MOST POPULAR POST 😍

यह कहानी आपको रोने पर मजबूर कर देगी -Very Emotional Story In Hindi

वैरी सैड लव स्टोरी इन हिंदी- very sad love story in hindi

Short love story in Hindi-दिल को छूने वाली लव स्टोरी कहानी

रुला देने वाली एक सच्ची प्रेम कहानी

रियल लव स्टोरी इन हिंदी-A Beautiful love story

प्यार की लव स्टोरी कहानी-Pyar ki ek kahani love story in hindi

मुझसे मिलने तो आओगे ना:Mujhse Milne to aaoge na sad love story in hindi

आपको रुला देंगी ये लव स्टोरी Emotional love story

कॉलेज सैड लव स्टोरी इन हिंदी-college love story in hindi

फेसबुक वाला प्यार-Facebook love story