आज हमारी आख़िरी मुलाकात हैं - Aaj Hamari Akhari Mulakat hain Sad story hindi ❤️👿

साथियों नमस्कार , मैं हूँ आपका दोस्त आर्यन और आज के इस कहानी में सुनाने वाला हूँ रानी(Rani)और आर्यन(आर्यन) की एक ऐसी लव स्टोरी जो आपको फ़ील कराएगी की प्यार में सब कुछ जायज हैं। कुछ ऐसे ही किस्से कहानियों से रूबरू कराती हमारी आज की यह कहानी - let's begin
आर्यन और रानी की पहली मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी। रानी की आँखों ने पहली नजर में ही आर्यन को अपने प्यार के मोहजाल में फँसा लिया था और आर्यन भी बिना कुछ सोचे समझे उसकी तरफ खिंचता जा रहा था।
धीरे-धीरे यह प्यार परवान चढ़ने लगा। दोनों को लगा कि कुदरत ने उनको एक-दूसरे के लिए ही बनाया है। दोनों ने निश्वय किया कि जब उनकी पढ़ाई खत्म होगी और आर्यन को किसी कंपनी में अच्छी जॉब मिल जाएगा तब वह अपने माता-पिता से अपनी शादी की बात करेंगे।
वक्त गुजरता गया और आर्यन को एक मल्टीनेशनल कंपनी में अच्छे पैकेज पर जॉब भी मिल गया। आर्यन रानी को बहुत प्यार करता था और रानी भी जान से ज्यादा आर्यन को चाहती थी और एक-दिन दोनों ने अपने माता-पिता के समक्ष अपनी शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
कहते हैं ना कि दुनिया का हर शख्स किस्मत के बारे में जानता जरूर है लेकिन किस्मत में क्या लिखा होता है वह कोई भी नहीं जानता। रानी के माता-पिता किसी भी हालात मैं अपनी बेटी का हाथ आर्यन के हाथ में सौंपना नहीं चाहते थे। क्योंकि दोनों की जाति अलग थी और रानी के पिता अंतरजातीय विवाह में बिल्कुल भी भरोसा नहीं करते थे उन्हें यह रिश्ता पसंद नहीं था। जब बात बिगड़ने लगी तो आर्यन अलग होने के लिए तैयार हो गया। वह रानी की नजरों से बहुत दूर हो गया।
इस घटना को छ: साल बीत गए और एक दिन फिर आर्यन और रानी एक-दूसरे के सामने आकर खड़े हो गए लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके थे कृष्ण नाम के एक शख्स के साथ रानी की सगाई हो चुकी थी। रानी अपनी पिछली जिंदगी और पहले प्यार को पूरी तरह भुला चुकी थी और अपने नए जीवन की शुरुआत करने जा रही थी लेकिन आर्यन तब भी उसे भुला नहीं पाया था। उसने सगाई तोड़ने के लिए रानी को मनाया भी लेकिन वह असफल रहा।
किसी ने सच ही कहा है कि, 'प्यार को पाने के लिए आदमी किसी भी हद तक जा सकता है।' आर्यन भी अपने प्यार को पाने के लिए हैवानियत की हद तक जा पहुँचा उसने किसी भी तरह कृष्ण को रास्ते से हटाने का मन ही मन फैसला कर लिया और क्रोध में आकर जून 2008 में उत्तरी दिल्ली की एक इमारत की सातवीँ मंजिल से कृष्ण को फेंक दिया।
कृष्ण की मौत के आरोप में आर्यन की गिरफ्तारी हुई, पूरा मामला कोर्ट में गया और जिसे वह अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करता था उसी रानी की गवाही पर आर्यन को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुना दी। आर्यन को जेल की सलाखों के पीछे धकेल दिया गया।
प्यार एक ऎसा नशा है जो कभी उतरने का नाम नहीं लेता। आर्यन भी इस नशे की गिरफ्त मैं पूरी तरह आ चुका था। जेल जाने के बावजूद भी उसके मन में रानी के प्रति प्रेम जीवित था। जब वह जमानत पर छूटकर बाहर आया तो वही प्यार फिर से परवान चढ़ने लगा। इस बार किस्मत ने आर्यन का पूरा साथ दिया और रानी ने उसके प्यार को स्वीकार करके उसके साथ शादी कर ली।
दूसरी तरफ आर्यन का मामला दिल्ली हाईकोर्ट में चला गया। किसी समय अपने भावी पति कृष्ण की हत्या के आरोपी को सजा सुनाने के लिए कोर्ट में गवाही देने वाली रानी अब उसी आरोपी पति आर्यन को बचाने के लिए बेताब हो गई उसने अपने पहली गवाही बदलने की इच्छा जाहिर की लेकिन भारत का कानून कहाँ कभी किसी को छोड़ता है। कोर्ट ने रानी की याचिका खारिज करते हुए आर्यन की सजा को बरकरार रखा। आज भी रानी आर्यन को कानून की गिरफ्त से बचाने के लिए पूरी तरह जद्दोजहद कर रही है। किसी ने गलत नहीं कहाँ कि 'प्यार' और 'युद्ध' में सब कुछ जायज होता है।
True line - किसी ने सच ही कहा की सच्ची मोह्हबत हर किसी को नसीब नहीँ होती,जैसे इस स्टोरी में रानी और रानी दोनों एक दूसरे के न हो पाए। वो कहते हैं न इश्क़ और वॉर में सब कुछ जायज हैं , रानी हर वक़्त आर्यन को कभी अकेला नहीं छोड़ना चाहती हैं ....उसे लाख कोशिस ही क्यो न करना पड़े , यही तो प्यार हैं
पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर करना मत भूलिएगा, आपका एक शेयर काफी लोगों को बदल सकता हैं।
Friends apko ye story achhi lagi to please apne friends ko is channel ke bare me bataye aur hamare is chhote se channel ko grow krne me hamari help kare.....
And please subscribe my new u tube channel - link in below https://youtu.be/tBoFLspbwcQ......
Wow
जवाब देंहटाएंThanku ❤️😘
हटाएंNice
जवाब देंहटाएंThanku
जवाब देंहटाएंLove story ❤💕
जवाब देंहटाएंThanku so much brother ❤️❤️😍😍
हटाएं