वैलेंटाइन डे की कहानी, कब है, क्यों मनाया जाता है, मतलब क्या होता है(Valentine’s Day Date, Story, Kab Hai aur itihas Hindi)

हेलो दोस्तों - मैं हूँ आपका होस्ट आर्यन और मै आपको अपनी दोस्त अणु की लव स्टोरी सुनाने जा रहा हूँ, जो वो किसी एक अजनबे लड़के से बेहद प्यार करती थी लेक़िन वो लड़का अणु के प्यार को समझ न पाया और उसे उसके हालात पे छोड़ कर चला जाता हैं , आज भी उसकी यादों में घुट-घुट कर जीती हैं
कहते है की प्यार को ढूंढा नहीं जाता, वो जिंदगी के किसी ना किसी मोड़ पर हमे मिल ही जाता है कुछ ऐसी ही कहानी है हमारी दोस्त अणु कि.....
मेरा नाम अणु कुमारी हैं और मैं दिल्ली , में मुख़र्जी नगर के रहने वाली हूँ । ये मेरी नफ़रत भारी प्यार प्रेम कहानी है।
मैंने अभी दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीए (B.A) कि पढ़ाई कर रही हूँ यूनिवर्सिटी के पहले दिन ही मेरा रंग धंग बदल गया था। मैं 12वीं तक कभी लड़को या प्यार के बारे में नहीं सोचा लेकिन यूनिवर्सिटी ज्वाइन करें करता ही मेरा दिल भी बॉयफ्रेंड बनाने को करने लगा।
मैं अच्छे कपड़े पहनने लगी, परफ्यूम लगाने लगी और कुछ ही दिनों में मैंने पार्लर जाकर अपना एक प्यारा सा हेयरस्टाइल भी रख लिया।
कुछ ही दिनों में जब मैं अपनी स्कूटी से यूनिवर्सिटी जा रही थी तो एक लड़के ने मुझे अपनी भरी आँखों से मेरी और देखा । वो लडका बहुत हैंडसम था। मैंने भी स्माइल करके उसे थोडा हिंट दे ही दिया। बस फिर क्या था, दोपहर को उस लड़के ने मुझे कैंटन में देखा और मुझसे बात करने के लिए मेरे पास आ गया।
उसने मुझसे कहा की मैं बहुत सुंदर हूं और वो मुझसे दोस्ती करना चाहता है। हम दोनों ने एक दसरे को अपना मोबाइल नंबर दे दिया और देखते ही देखते हम दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गया। फ़ोन पे हम दोनों कि रोज़ रोज बातें होने लगी।
16 सितंबर को मेरा बर्थडे आता है और मैंने उसे अपना बर्थडे बताई हुई थी। 15 सितंबर को रात को उसने मेरे फ़ोन पे फोन किया और कहा की उसके बर्थडे की प्लानिंग की है कर रहा हूँ। मैं बहुत खुश हुई और मैंने सोचा की मैं कितनी लकी हु की मुझे इतना प्यार करने वाला लड़का मिला।
अगले दिन हम दो यूनिवर्सिटी में मिले और उसने मुझे हैप्पी बर्थडे कहा और रोजेज का एक बड़ा बुके दिया। मैं बहुत खुश थी। उसने कहा की एक दोस्त के घर में मेरे जन्मदिन मनाने की योजना बनाने की है। बस फ़िर क्या था, हम उसके साथ उसके दोस्त के घर पहूँचे। उसने कामरे को बड़े अच्छे से सजया हुआ था और एक बड़ा सा केक भी रखा हुआ था। मैं बहुत खुश थी, मैने केक केक काटा और उसके गाल पर एक स्वीट सा किस किया। वहा पर सिर्फ हम दो और 2 उसके दोस्त। केक काटने के बाद उसके दो दोस्त चले गए और हम अकेले कामरे में थे।
वह धीरे-धीरे मेरे करीब आया और मुझें किस करने लगा वो। मुझे थोडा अजीब लगा लेक़िन मैंने उसे इग्नोर करते हुए में भी उसे किस करने लगी। लेकिन तभी उसने मेरी स्कर्ट का बटन खोलना चाहा लेकिन मैने मन कर दिया। उसने मेरे साथ जबर्दस्ती करनी शुरू कर दी। मैंने जब उसका हाथ पक्डा लिया तो वह गुस्से में आ गया और कहा की वो मुझसे प्यार करता है और इसमे कोई बुराई नहीं है।
मैंने फिर से मन कर दिया लेकिन अब बहुत देर हो चुकी थी। वो पागल सा हो गया था और उसने जबर्दस्ती मेरे कपड़े खोलने शुरू कर दिए। मैं कुछ ना कर पाई और मैंने अपनी बेवकूफी के करन अपनी वर्जिनिटी खो दी। मैं रोती रही लेकिन वो करता रहा।
मैंने उससे सच्चा प्यार किया था लेकिन उसने मेरा फ़ायदा उठा। उस दिन के बाद मैंने कभी उससे बात नहीं की। उसने मुझे कई बार मुझसे फोन पर बात करनी चाहिए लेकिन मैंने माना कर दिया। मुझे लगता है जो लड़की लड़की के फैसल की इज्जत नहीं करता वो असली मर्द नहीं है।
मैं उससे नफ़रत करती हूं और हमेशा करती रहूंगी। मैं हर लड़की को यही कहूंगी की अगर आपके मां बाप ने आपको आजादी दी है तो उसका गलत फायदा ना उठे। आज ज़्यदातर लड़कों को सिरफ एक ही चीज़ चाहिए और आपको पता है ……………. क्या !!!....
दोस्तों अगर कोई किसी से सच्चा प्यार करता हैं न , तो वो उसे दर्द पहुचाने का कभी सोच भी नही सकता ...अगर वो उसे दर्द पहुँचता हैं तो इसका मतलब उसने उसे कभी प्यार किया ही नहीं था। बस अपनी मतलब के लिए वो उस से प्यार करने का नाटक कर रहा था।
इस छोटी सी कहानी से मैं आप सभी को यही बताना चाहता हूँ , आप भी सर्तक रहे औऱ अपना सेफ्टी बनाये रखे, क्योंकि इस दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो आपको सच्चा प्यार का झांसा देकर आपके साथ अल्टीमेट होने की कोशिस करेंगे , और वो होते हैं आपके छोड़ कर चले जाएंगे आपके हालात पे ।
अगर आपको ये कहानी अछि लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए अपने दोस्तो को .....
If you like the post, don't forget to share, your one share can change a lot of people.
Dear Reader, My name is Aryan Yadav . I have been blogging for last 6 month and I have been giving Heart touching love story content as far as possible to the reader. Hope you like everyone, please share your classmate and with friends too. As a literature person, I am very passionate about reading and participating in my thoughts on paper . So what is better than adopting writing as a profession ? If u have any doubt Or any article spelling mistakes u can suggest me on my email id - aryanyadav7261@gmail.com .....❤️
❤️❤️❤️
जवाब देंहटाएंThanku so much dear ❤️😍 keep support brother and my article share with friends and relatives
जवाब देंहटाएंKa ye story suchi hn ??
जवाब देंहटाएंYes bro this is true story 😔😔💔💔
हटाएंEmotional story
जवाब देंहटाएंThanku so much brother ❤️😍 please keep support and share with friends and relatives ❤️😍😍😘
हटाएंVery emotional love story 😢❤
जवाब देंहटाएंThanku 😍😍💔💔
हटाएंApne Bilkul sahi likha hn sir ...hm apne Gatti ke wjh se itna kuch ho jata hn
जवाब देंहटाएंThanku so much brother ❤️❤️😍😍😍😍
जवाब देंहटाएं