स्कूल का पहला प्यार

हेलो व्यूअर , मैं हु आपका दोस्त आर्यन और हर बार की तरह इस बार भी कहानी काफी इंट्रेस्टिंग और दिल को छू जाने वाली हैं , क्योंकि इस बार की कहानी स्कूल की यादों से जुड़ी हैं । मैं आपको सुनाने वाले हूं एक ऐसी ही कहानी जिसे पढ़ कर आप अपने स्कूल वाली फ़ीलिंग फिर से भर आयेगी । स्कूल के वो सुनहरे दिन 💘 हम सभी ने अपने स्कूल लाइफ को जिया होगा । स्कूल की वो लम्हे जिसमें हमने ढेर सारा पल हँसते खेलते और पढ़ते हुए गुज़र हैं । स्कूल का वो समय काफी सुनहरा होता है। इस समय को कभी भोला नहीं जा सकता है। स्कूल के वो दोस्त जो जीवनभर याद आते हैं जिनके साथ हमने कभी ढेरों सारे हँसी मज़ाक किए थे । इसके साथ ही जब स्कूल में ही किसी से प्रेम हो जाए तो उसे पूरी जिंदगी भर नहीं भुला जा सकता है। जो भी प्रेम स्कूल में होता है वह एक इंसान का पहला प्रेम होता है । स्कूल का प्यार लैला-मजनू की तरह होता हैं । एक दूसरे को देखना उससे बाते करना उस वक़्त की बेस्ट फ़ीलिंग होती हैं । यह स्कूल वाली कहानी मेरे ऊपर हैं । उस समय मै कक्षा 9 मैं पढ़ता था। मुझे पढ़ाई से काफी लगाव था। मैं पढ़ने में उतना तेज तो नहीं