संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिल को छू जाने वाली सच्ची लव स्टोरी-heart touching story

चित्र
हेलो व्यूअर , मैं हु आपका दोस्त आर्यन और हर बार की तरह इस बार भी कहानी काफी इंट्रेस्टिंग और दिल को छू जाने वाली हैं ,  आज मैं आपके सामने एक ऐसी अजनबी Love Story लेकर आ रहा हूँ जिसे पढ़ कर आपकी आँखे नम हो जिएगी । अनोखा प्रेम कहानी  यह कहानी हैं दिल्ली मैं रहने वाली शालिनी का ,  जो देखने मैं काफी खूबसूरत थी और उतना ही प्यारी उसकी आँखे थी । वो हमेशा से अपने मम्मी-पापा के साथ रहते आ रही थी , शैलिनी को पढ़ने के बहुत शौक था इसीलिए वो अपना मोस्ट ऑफ टाइम लाइबेरी मैं ही रह कर गुज़रती थी । उसी लाइबेरी मे राहुल नाम का लड़का था । जो B.A फाइनल ईयर मे पढ़ता था , जब भी उसे क्लास से वक़्त मिलता वो सीधा लाइबेरी मे आ कर पढ़ाई करता । एक दिन राहुल हर बार की तरह लाइबेरी मे पढ़ाई कर रहा था , तभी उसकी नज़र सामने से आती खूबसूरत आँखों वाली लड़की पे पड़ी वो कोई और नहीं बल्कि शैलिनी थी । जो पढ़ाई के लिए लाइबेरी मे आ रही थी ।  राहुल की आँखे एकदम से जम सी गई थी , उस वक़्त से शालिनी को ही देखे जा रहा था । कही न कही राहुल को शालिनी से one साइडेड love हो गया था । वो रोज़ लाइबेरी आता और शालिनी के आने का इंतेज़ार करता । शैलिनी बहु

स्कूल का पहला प्यार-School love story

चित्र
 हेलो व्यूअर , मैं हु आपका दोस्त आर्यन और हर बार की तरह इस बार भी कहानी काफी इंट्रेस्टिंग और दिल को छू जाने वाली हैं , क्योंकि इस बार की कहानी स्कूल की यादों से जुड़ी हैं । मैं आपको सुनाने वाले हूं एक ऐसी ही कहानी जिसे पढ़ कर आप अपने स्कूल वाली फ़ीलिंग फिर से भर आयेगी । स्कूल के वो सुनहरे दिन 💘 हम सभी ने अपने स्कूल लाइफ को जिया होगा । स्कूल की वो लम्हे जिसमें हमने ढेर सारा पल हँसते खेलते और पढ़ते हुए गुज़र हैं । स्कूल का वो समय काफी सुनहरा होता है। इस समय को कभी भोला नहीं जा सकता है। स्कूल के वो दोस्त जो जीवनभर याद आते हैं जिनके साथ हमने कभी ढेरों सारे हँसी मज़ाक किए थे । इसके साथ ही जब स्कूल में ही किसी से प्रेम हो जाए तो उसे पूरी जिंदगी भर नहीं भुला जा सकता है। जो भी प्रेम स्कूल में होता है वह एक इंसान का पहला प्रेम होता है । स्कूल का प्यार लैला-मजनू की तरह होता हैं । एक दूसरे  को देखना उससे बाते करना उस वक़्त की बेस्ट फ़ीलिंग होती हैं । यह स्कूल वाली कहानी मेरे ऊपर हैं । उस समय मै कक्षा 9 मैं पढ़ता था। मुझे पढ़ाई से काफी लगाव था। मैं पढ़ने में उतना तेज तो नहीं