संदेश

अगस्त 8, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आज हमारी आख़िरी मुलाकात हैं - Aaj Hamari Akhari Mulakat hain Sad story hindi ❤️👿

चित्र
आज हमारी आख़िरी मुलाकात हैं - Aaj Hamari Akhari Mulakat hain Sad story hindi ❤️👿 हेलो दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त आर्यन मैं एक राइटर हूं जैसा कि आप सभी जानते हैं मेरे बारे मैं, पर आज मैं कोई भी कहानी नहीं लिखने वाला हूँ , आज मैं उस इंसान के बारे मैं लिखना चाहता हूँ  जो मेरे दिल के बहुत करीब हैं, यूँ कहूं कि मेरी जिंदगी हैं वो , उसके बिना एक पल भी एक साल के जैसा लगता हैं। आज हम दोनों कि आखरी मुलाकात है , आज उसे अपने दिल का हाल बताऊंगा या उसे फ़िर जी भर के  देखूँगा , आँखों में आँशु उसे खोने के डर से हैं या फिर उसे Goodby कहने के हैँ । उसे सोच कर लिखना  उम्मीद करता हूँ मेरी cute सी लव स्टोरी आपको भी पसन्द आए....... आज कि स्टोरी हमारे एक viewer कि हैं , जिन्होंने अपना औऱ अपनी गर्लफ्रैंड का नाम नहीं बताने को कहा  हैँ । आशा करता हूँ कि मेरे द्वारा लिखे गए स्टोरी उनके आखरी मुलाक़ात को खास बना दे।  लड़का : आज हमारी आखरी मुलाकात हैं 😌 लड़की : हा।  आज में किसी ओर की हो जाउंगी 😰   लड़का : इसे मत बोला करो।  मैं तुम्हें किसी और के साथ नहीं देख सकता 😢 लड़की  : ये प्यार करने से पहले सोचना चाहिए था। मेने

अपने माँ बाप का सहारा होती हैं लडकिया -Emotional sad love story of daughter and father

चित्र
अपने माँ बाप का सहारा होती हैं लडकिया -Emotional sad love story of daughter and father आपने कितनी सारी लव स्टोरी सुनी होगी और पढ़ा होगा आपने लेकिन में जो लव स्टोरी सुनाने जा रहा हूँ वो औरो से बेहद खास और दिलचस्प हैं 💔😔 ये स्टोरी आपका दिल जीत लेगी हेलो दोस्तों में हूँ आपका होस्ट आर्यन और में आज लेकर आ गया हूँ बेहद ही इंटरेस्टिंग और दिल को छू जाने वाली लव स्टोरी , एंड believe में इस से पहले आप ऐसी लव स्टोरी न तो सुनी होगी न तो पढ़ी होगी। एक आदमी के 3 बेटे और 1 बेटी थी और विदेश में रहते थे एक बार उनकी माँ बहुत सिरियस बीमार हो गयी ,उनके पिता जी अपने पहले बेटे को फ़ोन किया -बेटा तुम्हारी माँ बहुत बीमार हैं। जल्दी से आ जाओ,बेटा बोला पापा मै 3 साल की ट्रेनिंग पर हूँ कृप्या आप उन दोनो भाइयो को फ़ोन करके बुला लो, फिर पिता ने अपने दुसरे बेटे को फ़ोन किया तो वो बोला मेरी पत्नी Pregnent है मैन हीं आ सकता , आप उन दोनों भाइयों को फोनकर के बुला लो। फिर बाप ने तीसरे बेटे को फ़ोन किया तो वो बोला मेरे तो INDIA आने में अभी 3 महीने बाकी हैं , फिर ही आ पाउँगा कृप्या आप उन दोनो भाइयों को फोन कर लो ,बाप

मीराबाई के मन में कृष्ण के प्रति प्रेम Lord Krishna And Mirabai Love Story❤️😍

चित्र
मीराबाई के मन में कृष्ण के प्रति प्रेम Lord Krishna And Mirabai Love Story❤️😍  Lord Krishna and mriabai love story  आपने कितनी सारी लव स्टोरी सुनी होगी और पढ़ा होगा आपने लेकिन में आज कृष्ण ओर मीराबाई कि लव स्टोरी सुनाने जा रहा हूँ वो औरो से बेहद खास और दिलचस्प हैं 💔😔ये स्टोरी आप सभी को पढ़ना चाहिए ये स्टोरी आपका दिल जीत लेगी। मीराबाई के बालमन में कृष्ण की ऐसी छवि बसी थी कि यौवन काल से लेकर मृत्यु तक मीरा बाई ने कृष्ण को ही अपना सब कुछ माना। जोधपुर के राठौड़ रतनसिंह जी की इकलौती पुत्री मीराबाई का जन्म सोलहवीं शताब्दी में हुआ था. बचपन से ही वे कृष्ण-भक्ति में रम गई थीं। मीराबाई का कृष्ण प्रेम बचपन की एक घटना की वजह से अपने चरम पर पहुंचा था. मीराबाई के बचपन में एक दिन उनके पड़ोस में किसी बड़े आदमी के यहां बारात आई थी. सभी स्त्रियां छत से खड़ी होकर बारात देख रही थीं। मीराबाई भी बारात देख रही र्थ बारात को देख मीरा ने अपनी माता से पूछा कि मेरा दूल्हा कौन है? इस पर मीराबाई की माता ने कृष्ण की मूर्ति के तरफ इशारा करके कह दिया कि वही तुम्हारे दुल्हा हैं। यह बात मीरा बाई के बालमन में एक गा