संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वैलेंटाइन डे की कहानी, कब है, क्यों मनाया जाता है, मतलब क्या होता है(Valentine’s Day Date, Story, Kab Hai aur itihas Hindi)

चित्र
वैलेंटाइन डे की कहानी, कब है, क्यों मनाया जाता है हेलो दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त आर्यन मैं एक राइटर हूं जैसा कि आप सभी जानते हैं औऱ आज मैं बताने वाला हूँ कि Valentine day itna special क्यों हैं औऱ इसकी शुरुआत कब से शुरू हुआ ,औऱ साथ में जानेंगे कि  वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है, valentine का मतलब क्या होता है, सब कुछ इस पोस्ट के ज़रिए हम पढ़ेंगे...........😍❣️😘 दुनिया का हर बंधन प्यार से बना होता है, अगर प्यार न हो, तो जिन्दगी में खुशियाँ नहीं हो सकती, वैसे प्यार का इज़हार कभी वक्त या मुहूर्त देखकर नहीं किया जाता, प्यार बिन बोले ही बयाँ हो जाता है, प्यार अहसास का एक ऐसा समुंदर है, जिसमे अगर तूफ़ान भी आये, तो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता. प्यार त्याग, विश्वास की एक ऐसी डोर है, जिसे बस महसूस कर सकते है, जिसे शब्दों में पिरोना आसान नहीं.   ऐसे ही प्यारे अहसास को जब एक त्यौहार (Valentine’s Day) के रूप में मनाया जाता है, तब वह दिन एक यादगार दिन बन जाता है दीवाली ,  राखी ,  क्रिसमस ,  होली  जैसे सारे त्यौहार जब भी मनाये जाते है, उनसे अपनों के बीच प्यार और भी गहरा हो जाता है, प्यार को वैसे

shukriya meri jindgi mein aane ke liye-शुक्रिया मेरी जिंदगी में आने के लिए

चित्र
shukriya meri jindgi mein aane ke liye-शुक्रिया मेरी जिंदगी में आने के लिए हेलो दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त आर्यन मैं एक राइटर हूं जैसा कि आप सभी जानते हैं मेरे बारे मैं, पर आज मैं कोई भी कहानी नहीं लिखने वाला हूँ , आज मैं उस इंसान के बारे मैं लिखना चाहता हूँ जो मेरे दिल के बहुत करीब हैं, यूँ कहूं कि मेरी जिंदगी हैं वो , उसके बिना एक पल भी एक साल के जैसा लगता हैं। लिख तो मैं रहा हूँ पर शब्द मेरे जान ( Jaan के हैं। उम्मीद करता हूँ मेरी cute सी लव स्टोरी आपको भी पसन्द आए....... Rani (रानी) -❣️😘😍 तुम मुझे  मुझसे बेहतर जान लेते हो , कुछ न कहने पर भी आँखे पढ़ कर दिल का हाल पहचान लेते हो.....मैं बाते करता हूँ तुम जज्बात समझ लेते हो और मोहब्बत इतनी कि एक मुलाकात के लिए itna taraste हो  कभी आँखों में आँसू आए , तो आ जाते हो mannane के लिए , मैं जनती हूँ कि लाख कोशीशें कि हैं तुमने मुझे पाने के लिए  इसीलिए आज केहना हैं bs shukriya...😘   shukriya मेरी जिंदगी mein आने के लिए  Tanhai से डर नहीं लगता मुझें ,  क्योंकि अब मेरे पास साथ Ye तुम्हरा हैं , Ye तेरा मेरा कुछ व नहीं अब हर lamha बस हमारा हैं

मैं आज भी आयुषि को बहुत प्यार करता हूँ -Heart Touching Very Sad Love Story In Hindi

चित्र
मैं आज भी आयुषि को बहुत प्यार करता हूँ  -Heart Touching Very Sad Love Story In Hindi हेलो दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त आर्यन , मैं एक राइटर हूं और मैं सच्ची घटना पे आधरित कहानियां लिखता हूँ , मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है और आज मैं सुनाने जा रहा हूँ , एक ऐसी लव स्टोरी जो आपको प्यार का हक्कीकत से रूबरू कराएगी, प्यार किसी चेहरे या वेश भूषा का मुताज़ नहीं होता , वो तो बस दिल से होता हैं।चाहें इंसान कैसा व हो , उसके अन्दर कि सुंदत्रा को देख कर प्यार करना वो प्यार हैं। अग़र मैं आपसे पूछू कि प्यार क्या हैं तो आप क्या कहोगे. प्यार या प्रेम एक एहसास है, जो दिमाग से नहीं दिल से होता है, प्रेम जुड़ाव की भावना है जो सब भूलकर उसके साथ जाने को प्रेरित करता है। अग़र सच्च कहु प्यार तो दो आत्माओं का मिलन है। कोई किसी को कब अच्छा लग जाए, कब किसे दिल दे बैठे यह कहा नहीं जा सकता।  प्यार किसी सूरत या लेन-देन से मतलब नहीं रखता। प्यार में बस सच्चाई होनी चाहिए।  ये ज़रूरी नहीं कि जिसे हम चाहें या पसन्द करें वह भी हमें उतना ही चाहे। प्यार तो किसी से भी हो सकता है, चाहे वह कोई भी हो।  ऐसी ही एक स्टोरी आप सभी साथ शे