आज हमारी आख़िरी मुलाकात हैं - Aaj Hamari Akhari Mulakat hain Sad story hindi ❤️👿

चित्र
आज हमारी आख़िरी मुलाकात हैं - Aaj Hamari Akhari Mulakat hain Sad story hindi ❤️👿 हेलो दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त आर्यन मैं एक राइटर हूं जैसा कि आप सभी जानते हैं मेरे बारे मैं, पर आज मैं कोई भी कहानी नहीं लिखने वाला हूँ , आज मैं उस इंसान के बारे मैं लिखना चाहता हूँ  जो मेरे दिल के बहुत करीब हैं, यूँ कहूं कि मेरी जिंदगी हैं वो , उसके बिना एक पल भी एक साल के जैसा लगता हैं। आज हम दोनों कि आखरी मुलाकात है , आज उसे अपने दिल का हाल बताऊंगा या उसे फ़िर जी भर के  देखूँगा , आँखों में आँशु उसे खोने के डर से हैं या फिर उसे Goodby कहने के हैँ । उसे सोच कर लिखना  उम्मीद करता हूँ मेरी cute सी लव स्टोरी आपको भी पसन्द आए....... आज कि स्टोरी हमारे एक viewer कि हैं , जिन्होंने अपना औऱ अपनी गर्लफ्रैंड का नाम नहीं बताने को कहा  हैँ । आशा करता हूँ कि मेरे द्वारा लिखे गए स्टोरी उनके आखरी मुलाक़ात को खास बना दे।  लड़का : आज हमारी आखरी मुलाकात हैं 😌 लड़की : हा।  आज में किसी ओर की हो जाउंगी 😰   लड़का : इसे मत बोला करो।  मैं तुम्हें किसी और के साथ नहीं देख सकता 😢 लड़की  : ये प्यार करने से पहले सोचना चाहिए था। मेने

आपको रुला देंगी ये लव स्टोरी Emotional love story


“हैल्लो दोस्तों- मैं हूं आपका दोस्त आर्यन औऱ में लेकर आ गया हूं एक बहुत ही खूबसूरत और दिल को छू जाने वाली कहानी। कहानी छोटी हैं लेक़िन आपके दिल को छू जिएगी,क्योंकि इस कहानी में गहराई बहुत है।

Emotional love story - READ

तेरी मोहब्बत में हमे पुरी दुनिया को भूलना था। कुछ सपने देखे थे इन आँखों में जिनको हककित बनाना था।

कुछ कहना था तुमसे , कुछ तुम्हे समझना था।

जो दिल ने ही रह गई बातें,वो तुमको बताना था। जो सपने देखाय था तुमनें मुझें वो दिल में ही रह गया। वो सपने क्यों मुझें देखया था।

जब जाना ही था तुन्हें छोड़ के , तो हमें तुमनें क्यों अपनाया था, और तुम्हीं तो कहतीं थीं।

तुमसे ही शुरू हुए साँसे, अब तुझ पे ही खत्म होगी।

ये जिंदगी रहे या न रहे , हमारी मोहब्बत हमेशा रहेंगी।

अब देखो ना , ज़िंदगी तो हैं लेक़िन मोहब्बत नहीं हैं.....?

तेरी यांदे तो हैं लेकिन अब तू नहीं हैं।

True love story - READ

तुम्हारी पल भर के मोहब्बत के लिए हमने अपना सब कुछ गवा दिया , मैने अपने पूरे जीवन को तेरे नाम कर दिया।

लेक़िन चलो कोई बात नहीं .............

तुमनें अपना मन तो बहला लिया , हमे अपने जिंदगी से भुला कर........

आज अधूरा हूं में ...अधूरी हैं मैरी बातें

Crying love story - READ

लेक़िन तुम तो पूरी हो ...क्योंकि पूरी हैं मेरे बीन तुम्हारी रातें।

आज तुम नहीं हैं लेक़िन तुम्हारी यादें तो हैं हमारी आँखे भर आती हैं। ये दिल कमबख्त तुम्हें भूलने ही नहीं देता। जब भी सोचता हूं तुम्हें भुला दिया हैं। फ़िर तुम्हारी तस्वीर मेरी दिल में बन जाती हैं।

तुन्हें गए 5 साल हो गए लेकिन आज भी तुम मेरे दिल में जिंदा हैं।

“

आसान नहीं होता प्यार करना , बहुत किस्मत वाले वे लोग होते हैं जिनको अपना प्यार मिल पाता हैं। नहीं तो पूरी जिंदगी दर्द के सेवा कुछ नही देती ये मोहब्बत कैसी लगी कहानी हमे आप अपने कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं । ऐसे ही मज़ेदार ओर दर्द भरी कहानी सुनने के लिए हमे फॉलो ओर comment करे - आपका होस्ट - आर्यन यादव (notalk.in)

Incomplete love story - READ

इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।  यदि आप लोगों के पास कोई सुझाव है तो कृपया साझा करें और किसी भी प्रश्न को पूछने के लिए स्वतंत्र महसूस करें।  एक बार धन्यवाद।

Thanks .......💘❤️😍💗 visit my website and read

टिप्पणियाँ

  1. उत्तर
    1. Sir I trying to become a writer.
      What should I do for this?
      Please support me.
      Mobile no.8767086831

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

if you have any doubts , please let me know

MOST POPULAR POST 😍

यह कहानी आपको रोने पर मजबूर कर देगी -Very Emotional Story In Hindi

वैरी सैड लव स्टोरी इन हिंदी- very sad love story in hindi

Short love story in Hindi-दिल को छूने वाली लव स्टोरी कहानी

रुला देने वाली एक सच्ची प्रेम कहानी

रियल लव स्टोरी इन हिंदी-A Beautiful love story

प्यार की लव स्टोरी कहानी-Pyar ki ek kahani love story in hindi

मुझसे मिलने तो आओगे ना:Mujhse Milne to aaoge na sad love story in hindi

कॉलेज सैड लव स्टोरी इन हिंदी-college love story in hindi

फेसबुक वाला प्यार-Facebook love story