आज हमारी आख़िरी मुलाकात हैं - Aaj Hamari Akhari Mulakat hain Sad story hindi ❤️👿

तेरी मोहब्बत में हमे पुरी दुनिया को भूलना था। कुछ सपने देखे थे इन आँखों में जिनको हककित बनाना था।
कुछ कहना था तुमसे , कुछ तुम्हे समझना था।
जो दिल ने ही रह गई बातें,वो तुमको बताना था। जो सपने देखाय था तुमनें मुझें वो दिल में ही रह गया। वो सपने क्यों मुझें देखया था।
जब जाना ही था तुन्हें छोड़ के , तो हमें तुमनें क्यों अपनाया था, और तुम्हीं तो कहतीं थीं।
तुमसे ही शुरू हुए साँसे, अब तुझ पे ही खत्म होगी।
ये जिंदगी रहे या न रहे , हमारी मोहब्बत हमेशा रहेंगी।
अब देखो ना , ज़िंदगी तो हैं लेक़िन मोहब्बत नहीं हैं.....?
तेरी यांदे तो हैं लेकिन अब तू नहीं हैं।
तुम्हारी पल भर के मोहब्बत के लिए हमने अपना सब कुछ गवा दिया , मैने अपने पूरे जीवन को तेरे नाम कर दिया।
लेक़िन चलो कोई बात नहीं .............
तुमनें अपना मन तो बहला लिया , हमे अपने जिंदगी से भुला कर........
आज अधूरा हूं में ...अधूरी हैं मैरी बातें
लेक़िन तुम तो पूरी हो ...क्योंकि पूरी हैं मेरे बीन तुम्हारी रातें।
आज तुम नहीं हैं लेक़िन तुम्हारी यादें तो हैं हमारी आँखे भर आती हैं। ये दिल कमबख्त तुम्हें भूलने ही नहीं देता। जब भी सोचता हूं तुम्हें भुला दिया हैं। फ़िर तुम्हारी तस्वीर मेरी दिल में बन जाती हैं।
तुन्हें गए 5 साल हो गए लेकिन आज भी तुम मेरे दिल में जिंदा हैं।
आसान नहीं होता प्यार करना , बहुत किस्मत वाले वे लोग होते हैं जिनको अपना प्यार मिल पाता हैं। नहीं तो पूरी जिंदगी दर्द के सेवा कुछ नही देती ये मोहब्बत कैसी लगी कहानी हमे आप अपने कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं । ऐसे ही मज़ेदार ओर दर्द भरी कहानी सुनने के लिए हमे फॉलो ओर comment करे - आपका होस्ट - आर्यन यादव (notalk.in)
इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। यदि आप लोगों के पास कोई सुझाव है तो कृपया साझा करें और किसी भी प्रश्न को पूछने के लिए स्वतंत्र महसूस करें। एक बार धन्यवाद।
Thanks .......💘❤️😍💗 visit my website and read
🥰🥰😍😍😍😍
जवाब देंहटाएं😘😘😘😘😘😘
जवाब देंहटाएंJabrdast
जवाब देंहटाएंJabrdast hn bhai
जवाब देंहटाएंEk mo hn bhai
जवाब देंहटाएंThanku so much all of u
जवाब देंहटाएंSir I trying to become a writer.
हटाएंWhat should I do for this?
Please support me.
Mobile no.8767086831
😘💕💕💕💕
जवाब देंहटाएंBro I m using it on my yt Channel in voice can I please 🥺 ?
जवाब देंहटाएं