आज हमारी आख़िरी मुलाकात हैं - Aaj Hamari Akhari Mulakat hain Sad story hindi ❤️👿

चित्र
आज हमारी आख़िरी मुलाकात हैं - Aaj Hamari Akhari Mulakat hain Sad story hindi ❤️👿 हेलो दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त आर्यन मैं एक राइटर हूं जैसा कि आप सभी जानते हैं मेरे बारे मैं, पर आज मैं कोई भी कहानी नहीं लिखने वाला हूँ , आज मैं उस इंसान के बारे मैं लिखना चाहता हूँ  जो मेरे दिल के बहुत करीब हैं, यूँ कहूं कि मेरी जिंदगी हैं वो , उसके बिना एक पल भी एक साल के जैसा लगता हैं। आज हम दोनों कि आखरी मुलाकात है , आज उसे अपने दिल का हाल बताऊंगा या उसे फ़िर जी भर के  देखूँगा , आँखों में आँशु उसे खोने के डर से हैं या फिर उसे Goodby कहने के हैँ । उसे सोच कर लिखना  उम्मीद करता हूँ मेरी cute सी लव स्टोरी आपको भी पसन्द आए....... आज कि स्टोरी हमारे एक viewer कि हैं , जिन्होंने अपना औऱ अपनी गर्लफ्रैंड का नाम नहीं बताने को कहा  हैँ । आशा करता हूँ कि मेरे द्वारा लिखे गए स्टोरी उनके आखरी मुलाक़ात को खास बना दे।  लड़का : आज हमारी आखरी मुलाकात हैं 😌 लड़की : हा।  आज में किसी ओर की हो जाउंगी 😰   लड़का : इसे मत बोला करो।  मैं तुम्हें किसी और के साथ नहीं देख सकता 😢 लड़की  : ये प्यार करने से पहले सोचना चाहिए था। मेने

Short love story in Hindi-दिल को छूने वाली लव स्टोरी कहानी

“

Short love story in Hindi-दिल को छूने वाली लव स्टोरी कहानी

प्यार दोनों तरफ से हो ये जरूरी नहीं है। 
दुनियाभर में one sided लव स्टोरी भरी पड़ी है। 
उन्हीं में से एक कहानी sad love story हम आपके लिए लेकर आये हैं। 

ये स्टोरी प्यार करने वालों के लिए बहुत बड़ा मैसेज भी देती है।

बी. कॉम फाइनल ईयर में पढ़ने वाला राहुल अपनी क्लासमेट जिया से बहुत प्यार करता था। 

फाइनल ईयर में पहुंच जाने पर भी राहुल अब तक जिया से अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाया था। 

क्लासमेट होने की वजह से राहुल और जिया में बातचीत तो होती थी, लेकिन सिर्फ जरुरत भर की।

राहुल बहुत ही शांत लड़का था। कॉलेज में भी उसके दोस्त बहुत कम थे। 
जिया को लेकर राहुल के मन में क्या फीलिंग थी, ये भी पूरे कॉलेज में सिर्फ उसके एक दोस्त श्याम को ही मालूम थी। 

श्याम अक्सर राहुल को ये कहा करता था कि वो जिया से अपने दिल की बात क्यों नहीं बोल देता।

कॉलेज के आखिरी दिनों में श्याम ने राहुल से कहा कि ‘ राहुल अब कुछ दिनों में हमारा कॉलेज खत्म हो जाएगा और अगर तुमने अभी जिया को अपने दिल की बात नहीं बताई तो फिर कभी नहीं बोल पाओगे ‘। 

श्याम की ये बातें सुननकर राहुल भी इस बारे में सोचने लगा।

एक दिन राहुल बड़ी हिम्मत कर के जिया के पास पहुंचा और बोला – “ जिया, मैं तुमसे कुछ कहना चाहता हूं।“

जिया- हां राहुल, बोलो
राहुल(थोड़ा डरा हुआ सा धीमी आवाज में बोलता है)- जिया, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।
जिया – क्या ?


राहुल (थोड़ा कॉन्फिडेंस के साथ) – हां जिया, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, लेकिन काफी दिनों से मैं तुमसे ये बोलने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था कि जब से मैंने तुम्हें देखा है और जाना है तब से तुम मेरी दुनिया बन गई हो।

Pratibha E study -Join u tube channel

जिया – तुम पागल हो गए हो राहुल । तुम होश में तो हो ना? तुम ये क्या कह रहे हो?

राहुल (पूरे कॉन्फिडेनस के साथ)- हां जिया, मैं तुमसे अपने दिल की बात कह रहा हूं कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।

जिया (गुस्से में)- लेकिन मैं तुमसे प्यार नहीं करती। मैं समझती थी कि तुम बहुत सीधे हो, लेकिन तुम तो….

जिया की ये बातें सुन राहुल की आंखों में आंसू आ जाते हैं और राहुल वहां से चला जाता है। 

कॉलेज खत्म होने के कुछ दिनों बाद जिया आगे की पढ़ाई करने के लिए बाहर चली जाती है।

लेकिन राहुल अब हमेशा जिया की याद में उदास रहने लगता है। 

24 घंटे राहुल बस जिया को ही याद करता रहता है। 

उसकी मुस्कान, उसकी चलना, उसकी अदाएं और उसका वो इंकार। 

दुनियाभर के सामने राहुल बस अब अपनी झूठी मुस्कान ही दिखा पाता है। जिया को याद कर – कर के राहुल का हाल दिन-ब-दिन खराब होती चला जाती है।

फिर एक दिन जब राहुल के दोस्त श्याम को ये बात मालूम होती है कि राहुल ने जिया की याद में अपनी ये हालत बना ली है तो वो राहुल के पास जाता है और पूछता है कि 
‘जब जिया तुमसे प्यार नहीं करती और अब वो दूर जा चुकी है तो तुमने उसकी वजह से अपनी ये हालत क्यों बना रखी है। 

तुम अब भी उसे अपने दिल में क्यों बिठा रखे हो। तुम्हें कोई और भी मिल जाएगी।‘

राहुल – श्याम, हासिल कर के तो हर कोई प्यार करता है, लेकिन खो कर प्यार करना ही तो असली प्यार है। 

मैं जिया से बहुत प्यार करता हूं और करता रहूंगा। चाहे वो मेरे पास हो या ना हो।
😢😢😢😢😔😔😔😔😔😔

Sachcha pyar aisa hi hota hai😊

आशा करता हूं कि मेरी यह स्टोरी अच्छी लगी होगी आपलोग को।

Written By –✍ @Aryan-Rani❤️😘


टिप्पणियाँ

  1. Yes!! This is absolutely right...luv to B's true hona chahiye beshq 1 side hi q n ho...😔

    जवाब देंहटाएं
  2. Please help me Meri website me views nahi aata to please tum meri ek help karo yah wala tumhara artical me Tera artical ka internal kar do please https://kahaniya420.blogspot.com/2021/11/Love-Story-in-hindi-2022.html

    जवाब देंहटाएं
  3. Please kya mai apki story you tube par dal sakti hu.. please..

    जवाब देंहटाएं
  4. Hello Dost,
    Main KMP STORY FM
    Se Voice Artist Trimohan MIshra
    Ye Story Mujeh Pasand Ayi Main Audio Clip Upload Karna Chahta Hu Kya YE Story Main Use Kar Sakta Hun
    Writter Main Apka Name Daal Doonga Ok

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

if you have any doubts , please let me know

MOST POPULAR POST 😍

यह कहानी आपको रोने पर मजबूर कर देगी -Very Emotional Story In Hindi

वैरी सैड लव स्टोरी इन हिंदी- very sad love story in hindi

रुला देने वाली एक सच्ची प्रेम कहानी

रियल लव स्टोरी इन हिंदी-A Beautiful love story

प्यार की लव स्टोरी कहानी-Pyar ki ek kahani love story in hindi

मुझसे मिलने तो आओगे ना:Mujhse Milne to aaoge na sad love story in hindi

आपको रुला देंगी ये लव स्टोरी Emotional love story

कॉलेज सैड लव स्टोरी इन हिंदी-college love story in hindi

फेसबुक वाला प्यार-Facebook love story