रुला देने वाली एक सच्ची प्रेम कहानी
हेल्लो दोस्तों , मैं हू आपका दोस्त आर्यन और में आपको सुनाने जा रहा सच्चा प्यार करने वाले एक प्रेमी जोड़े की सच्ची दर्द भरी लव स्टोरी जो आपके दिल को छु जाएगी-
पहला प्यार-
सच्चा प्यार कभी भी और कही भी हो सकता हैं , प्यार एक एहसास हैं जो बिना कहे भी बहुत कुछ कह जाता हैं , जब किसी को प्यार होता हैं तो वह यह नहीं सोचता कि इसका अंत का होगा । ऐसा इसीलिए होता हैं क्योंकि वह इंसान किसी के प्यार में इतना खो जाता हैं कि बस उसे प्यार के अलावा कुछ देखाई नहीं देता , बस वो उस हमेशा उस व्यक्ति के बारे में ही दिन-रात सोचता रहता हैं ।
एक लड़का था वो एक लड़की से बहुत प्यार करता था वो उस लड़की के लिए कुछ भी करने को तैयार था लेकिन दिक्कत ये थी कि लड़का बहुत गरीब घर से था , जबकि लड़की बहुत अमीर थी। और दूसरी दिक्कत यह था की लड़का अलग कास्ट का था , जिस वजह से दोनो के प्यार में बहुत कठिनाई आ रही थी । वो लड़का उस लड़की से अक्सर पूछता का तुम मेरे से शादी करोगी , लड़की जवाब देती हैं मैं तुमसे ही शादी करना चाहती हू पर मेरे घर वाले इस शादी के लिए कभी राज़ी नही होएंगे,और मैं भाग कर शादी बिल्कुल भी नही करूँगी।
यह समाज बहुत बुरा हैं हमे जीने नहीं देगा औऱ रोज़ रोज़ हमे नई नई ताने देगी । जो की हमसे सहन नही होगा
तब लड़का कहता हैं -ठीक हैं जब मैं अपने पैरों पे खड़ा हूँगा तो तुम्हरे पापा से तुम्हरा हाँथ मागूँगा ।
लड़की हँसते हुए कहती हैं - शादी में क्या रखा हैं , क्या शादी बाद तुम्हरे लिए मेरे दिल मैं प्यार कम हो जाएगा
यह सुन कर लड़का सोच में पर जाता हैं फिर हँसते हुए कहता हैं क्या तुम शादी बाद मुझको भूल जाएगी । इस पर लड़की कहतीं हैं ऐसा कभी नही होगा ,मेरी साँसे रुक सकती हैं लेकिन तुम्हरे लिए मेरा प्यार कभी कम नही होगा
फिर धीरे-धीरे वक़्त बीतता गया और लड़की के घर वाले उसके लिए लड़का देखने लगे । जब लड़का को यह बात पता चला तो वह पागल सा हो गया वह जिससे वह बहुत प्यार करता था उस लड़की के लिए अपने दिल में नफ़रत भर लिया । वह लड़का जान बुझ कर इस करता था जिससे वह लड़की उससे नफरत करने लगे और ठीक वैसा ही हुआ जैसा वो लड़का चाहता था। उस लड़के ने इस किया की उस लडक़ी के दिल में नफ़रत भर गया और लड़की उससे नफ़रत करने लगी
उसकी शादी जब किसी और से हो गई
उस लडक़ी की शादी किसी और से तेए कर देगी गई और वह अंदर ही अंदर बहुत दुःखी था जिस दिन उस लड़की की शादी थी उसी दिन उस लड़के ने उसकी छोटी बेहन को कॉल किया और कहा मैं जो भी कहूँगा तुम उसको फोन में रिकॉर्ड कर लेना । और जब तुम्हरी बड़ी बेहन आए तो उसे यह रेकॉर्डिंग सुना देना , उस लड़की की शादी हो गई और वह शादी के एक महीने बाद वो अपने मायके आ गई।उसकी बेहन कहती हैं दीदी आपको कुछ सुनाना हैं , वो लड़की हँस कर कहतीं हैं -क्या हैं जल्दी सुनाओ ।
जैसे ही वो उस लड़के की रिकॉडिंग ओं करती हैं उसमे से रोने की आवाज आती हैं , वो अपने बेहन से कहतीं हैं ये आवाज तो हर्ष की लग रही हैं ना । छोटी लड़की कहती हैं दीदी जिस दिन आपकी शादी थी उसी दिन हर्ष का कॉल आया था , वह बहुत रो रहा था आप खुद ही सुनिए वो क्या कह रहा था फ़ोन की रेकॉर्डिंग चलने पे हर्ष रो-रो कर कह रहा था रीना मैं तुमसे बहुत प्यार करता हु और मैं जीते जी तुम्हारी शादी किसी और के साथ नही देख सकता । मैं तुमसे बहुत प्यार करता हू और मैं चाहता हू कि तुम अपनी जिंदगी मे आगे बढ़ो और जहाँ भी रहो हमेशा खुश रहो,मैं
तुम्हे कभी भुला नहीं सकता इतना कह कर फ़ोन कट जाता हैं , हर्ष की यह बात सुनकर बहुत रोती हैं और अपनी बेहन पे चिलाती हैं।
तुमने मुझे क्यू नहीं बताया जिस दिन हर्ष का फ़ोन आया था छोटी बेहन जवाब देती है , मैं क्या करती दीदी मैं तो कसमों के धागे मे बन्धी हुई थी । वह अपनी बेहन को उसी नम्बर पे फ़ोन लगने को कहती हैं जिस पे हर्ष का फ़ोन आ हुआ था । छोटी बेहन पूछती हैं क्यों दीदी वो अपने बेहन को जोर से डांट देती हैं, छोटी बेहन हर्ष को फ़ोन लगती हैं दूसरी तरफ फ़ोन उठता हैं - हेल्लो , हेल्लो आँटी जी हर्ष कहाँ हैं ।
हर्ष की माँ रोने लगती हैं और कहतीं हैं की अब हर्ष इस दुनिया मैं नही रहा वो यह सब सुनकर चौक जाती हैं और पूछती हैं यह कब हुआ और कैसे हुआ , पता नहीं कैसे हर्ष ने अपने आप को जिंदगी से दूर कर लिया कसम खा ली की किसी से भी शादी नही करेगा । छोटी बेहन -आँटी कब की बात हैं , हर्ष की माँ ने कहा - यह 19 मार्च की बात हैं बेटा।
यह सब सुनकर वो लड़की फ़ोन काट देती हैं । वो सारी बात अपनी बड़ी बेहन को बता देतीं हैं और कहती हैं मेने हर्ष की बातो पे भरोसा क्यो नहीं किआ। मेरा हर्ष आज मेरे से दूर नही होता अगर मैं उसके बातों पे भरोसा कर लेती तो।
Deep lines - प्यार तो कभी भी हो सकता हैं लेकिन सच्चा प्यार बहुत मुश्किल से मिलता हैं । लोग दोस्त को जिंदिगी समझते हैं और प्यार को अपना जीवन जिसके सहारे वो अपने पूरे जिंदिगी को अपने प्यार को नाम कर देते हैं । ये प्यार दुनिया का वो virus हैं जो कभी भी कुछ भी कर सकता हैं , इसीलिए प्यार ऐसे इंसान से करो जो तुम्हारे फ़ीलिंग को समझें और उसका क़दर करे ।
व्यूअर , आपको कहानी कैसी लगी हमे आप अपने कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं । ऐसे ही मज़ेदार ओर दर्द भरी कहानी सुनने के लिए हमे फॉलो ओर comment करे - आपका होस्ट - आर्यन यादव (notalk.in)
Thanks .......💘❤️😍💗 visit my website and read my post
bhai apne to jaan daal di es kahani mai ...Dil ko chhu ga apka story ������
जवाब देंहटाएंKeep support bhai ❤️😘
हटाएंMast
हटाएंGood 👍😊
हटाएंek no story hn bhai
जवाब देंहटाएंThanku 😍
हटाएंBahut accha laga story
हटाएंHii
हटाएंThanku so much bhai 😘❤️
जवाब देंहटाएंnice story Bhai 🌹
जवाब देंहटाएंThanku bhai 😍
हटाएंBhai sach hai
हटाएंek no hn
जवाब देंहटाएंThanku 😘😘😘😍😍😍😍😍😍
हटाएंOne of the most story
जवाब देंहटाएंThnx brdr 😍😍
हटाएंplease share me post all social media group 😍and keep supporting bhailog
जवाब देंहटाएंLonely
जवाब देंहटाएंSo sad😞😞
हटाएंMstt hn
जवाब देंहटाएंAji ghanta mast hai sali ne sath.nahi diya
हटाएंMaza aa ga bhai
जवाब देंहटाएंBetter hn
जवाब देंहटाएं😍😍😍😍😍😍🤩🤩
जवाब देंहटाएं🥰🥰😍😍😍😍🤩🤩
जवाब देंहटाएंBest story
जवाब देंहटाएंThanku so much all of u
जवाब देंहटाएंNice love story
जवाब देंहटाएंNice line
जवाब देंहटाएंNice Sir .... Very Good Content . Thanks For Share It .
जवाब देंहटाएंप्यार क्या है
Approval Site ( DoFollow Backlink )
यह कहानी ही नहीं सच्ची घटना है प्यार होता ही ऐसा है जो कि हमें कुछ भी करने के लिए मजबूर कर देता है पर हम कुछ ऐसे लोगों से प्यार कर बैठते हैं जो हमारी फीलिंग को नहीं समझ पाते और जो इस कहानी में लड़के ने जो किया वह बहुत गलत है अगर आपने प्यार किया है तो कभी आपको गलत नहीं करना चाहिए क्योंकि आप इस दुनिया में ना रहोगे पर आपने जिस से प्यार किया था वह इस दुनिया में होगा इसलिए हमको अपने लिए नहीं अपने प्यार और परिवार के लिए यह गलत कदम नहीं उठाना चाहिए क्योंकि यह प्यार नहीं जबरदस्ती होती है कि आप मुझे ना मिल सके तो मैं मर जाऊंगा व्हाट इस बात पर ध्यान देना चाहिए की जिसके कारण आप मर रहे हो उससे समय को भूलकर नया समय लाना चाहिए जिससे आपके प्यार और आपके परिवार के लिए आपको अच्छा लगे बाकी लोगों की अपनी-अपनी पसंद है होती है प्यार का मतलब यह नहीं कि हम या वह हमें ना मिली तो हम मर जाएंगे बल्कि उसके ना मिलने पर अपने परिवार और दोस्तों और बचपन की बातों को सोच कर भुला देना चाहिए....
जवाब देंहटाएं👍👍👍
हटाएंHeart touching story....
जवाब देंहटाएंThis love story is amazing but last mai aapne bola na ki pyar aise insan se kro jo apki kadar Karen lekin pyar kiya nhi jata wo toh bas ho jata hai jab kaha kaise ho jaye kuch pata nahi chalta
जवाब देंहटाएंI am not agree for your last line
Achcha
जवाब देंहटाएंVery good bro bout achi story h 😌😌😌 pada kr bout acha lgga bto
जवाब देंहटाएंNice story
जवाब देंहटाएंAryan sir.. is kahani ko main apne youtube channel pe upload kr rha hu .. @danimoralstory okey sir sath me aap ke web side ke bare me bhi bata dunga. okey sir izazat hai sir
जवाब देंहटाएंHii sahi h peyar kavi sachi ny hoti h
जवाब देंहटाएंHii
जवाब देंहटाएंHii
जवाब देंहटाएंLadki ne ladke ko samjhne me bahut time laga di thi es liye wo ladka apne pyar ko yaad karte hue wo es dunia se chala gaya
जवाब देंहटाएंHmm
जवाब देंहटाएंMujhe ye lovestory a
जवाब देंहटाएंcchi lagi