सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रदर्शित

कहा खो गई थी तुम Short Romantic Love Stories In Hindi

कहा खो गई थी तुम  Short Romantic Love Stories In Hindi गाँव में कॉलेज नही था इस कारण पढ़ने के लिए में शहर आया था । यह किसी रिश्तेदार का एक कमरे का मकान था! बिना किराए का था,  आस-पास सब गरीब लोगो के घर थे। और में अकेला था सब काम मुजे खुद ही करने पड़ते थे।  खाना-बनाना, कपड़े धोना, घर की साफ़-सफाई करना। कुछ दिन बाद एक गरीब लडकी अपने छोटे भाई के साथ मेरे घर पर आई। आते ही सवाल किय " तुम मेरे भाई को ट्यूशन करा सकते हो कयां?" मेंने कुछ देर सोचा फीर कहा "नही" उसने कहा "क्यूँ? मेने कहा "टाइम नही है। मेरी पढ़ाई डिस्टर्ब होगी।" उसने कहा "बदले में मैं तुम्हारा खाना बना दूँगी।" शायद उसे पता था की में खाना खुद पकाता हुँ मैंने कोई जवाब नही दिया तो वह और लालच दे कर बोली:- "बर्तन भी साफ़ कर दूंगी।" अब मुझे भी लालच आ ही गया: मेने कहा- "कपड़े भी धो दो तो पढ़ा दूँगा।" वो मान गई। इस तरह से उसका रोज घर में आना-जाना होने लगा। वो काम करती रहती और मैं उसके भाई को पढ़ा रहा होता। ज्यादा बात नही होती।   उसका भाई 8वीं कक्षा में था। खूब होशियार था। इस

मैं आज भी आयुषि को बहुत प्यार करता हूँ -Heart Touching Very Sad Love Story In Hindi

मैं आज भी आयुषि को बहुत प्यार करता हूँ  -Heart Touching Very Sad Love Story In Hindi


हेलो दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त आर्यन , मैं एक राइटर हूं और मैं सच्ची घटना पे आधरित कहानियां लिखता हूँ , मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है और आज मैं सुनाने जा रहा हूँ , एक ऐसी लव स्टोरी जो आपको प्यार का हक्कीकत से रूबरू कराएगी, प्यार किसी चेहरे या वेश भूषा का मुताज़ नहीं होता , वो तो बस दिल से होता हैं।चाहें इंसान कैसा व हो , उसके अन्दर कि सुंदत्रा को देख कर प्यार करना वो प्यार हैं।


अग़र मैं आपसे पूछू कि प्यार क्या हैं तो आप क्या कहोगे. प्यार या प्रेम एक एहसास है, जो दिमाग से नहीं दिल से होता है, प्रेम जुड़ाव की भावना है जो सब भूलकर उसके साथ जाने को प्रेरित करता है। अग़र सच्च कहु प्यार तो दो आत्माओं का मिलन है। कोई किसी को कब अच्छा लग जाए, कब किसे दिल दे बैठे यह कहा नहीं जा सकता। 


प्यार किसी सूरत या लेन-देन से मतलब नहीं रखता। प्यार में बस सच्चाई होनी चाहिए।  ये ज़रूरी नहीं कि जिसे हम चाहें या पसन्द करें वह भी हमें उतना ही चाहे। प्यार तो किसी से भी हो सकता है, चाहे वह कोई भी हो।  ऐसी ही एक स्टोरी आप सभी साथ शेयर करने जा रहा हूँ , इस कहानी को आप अंत तक जरूर पढ़ना आपको अपने पार्टनर के लिए प्रेम को बढ़ा देगी। 




एक अमीर लड़का था , जिसका नाम आर्यन था उसे एक गरीब किसान की लड़की से प्यार हो गया. जिसका नाम आयुषि हैं। आयुषि सुंदर होने के साथ-साथ काफी समझदार थी. एक दिन जब आर्यन ने रानी को बताया कि "वह उससे प्यार करता है, और उससे शादी करना चाहता है"  तो आयुषि ने कुछ सोचने के बाद उस आर्यन को शादी करने से इनकार कर दिया. क्योंकि - वह गरीब परिवार से रिश्ता रखती थी

 
लेकिन कुछ समय बाद जब ये बात आर्यन को पता चला, तो उस ने आयुषि के माता-पिता से बात की और आयुषि को समझाया. काफी समझाने के बाद वह आयुषि मान गयी और दोनों की शादी हो गयी.शादी के बाद, आर्यन उसे बहुत प्यार करता था. दोनों का दांपत्य जीवन काफी अच्छा चल रहा था.


लेकिन कुछ महीनों बाद आयुषि को चर्मरोग (skin diseases) हो गया. जिसके कारण उसकी खूबसूरती ढलने लगी. अब आयुषि को यह डर भी सताने लगा, "कि उसकी खूबसूरती ढलने के कारण, कहीं उसका पति उसे छोड़ न दे." आयुषि उस चर्म रोग को ठीक करने का हर संभव प्रयास कर रही थी.


 
समय बीत रहा था और आयुषि की खूबसूरती धीरे-धीरे ढल रही थी. एक दिन आर्यन एक काम से दूसरे शहर गया. आर्यन जब वहां से वापस आ रहा था.  तो उसका रास्ते में एक कार के साथ एक्सीडेंट हो गया.  उस दुर्घटना के दौरान आर्यन की आंखें की रोशनी चली गई.
 

इस दुर्घटना के कुछ समय के बाद उनका जीवन फिर से सामान्य और सुखी बीतने लगा.  वह आयुषि चर्मरोग की वजह से दिन प्रतिदिन कमजोर और बदसूरत होती गई. लेकिन पति अंधा होने के कारण उनका दांपत्य जीवन ठीक चलता रहा. और दिखाई न देने के कारण,आर्यन  उस से पहले की तरह प्यार करता रहा.


कुछ सालो बाद बीमारी के कारण उस लड़की की मृत्यु हो गई. पत्नी की मृत्यु होने के बाद, आर्यन अंदर से दुखी हो गया, और वह शहर छोड़कर जाने वाला था. तभी उसके पड़ोसी ने उसे सांत्वना देते हुए कहा-- "अब आप तो अपनी पत्नी के बिना अकेले पड़ जाएंगे. वह आपका काफी ख्याल रखती थी. अब आपका जीवन अंधकार में कैसे व्यतीत होगा."


 तब उस आर्यन ने अपने पड़ोसी की ओर देखा और गहरी सांस लेते हुए कहा-- "मैं कभी अंधा था ही नहीं. लेकिन मैं यह सोचकर अंधे होने का नाटक करता रहा, कि कहीं मेरी पत्नी को उसकी बीमारी और बदसूरती के कारण यह ना लगे. कि मैं उससे प्यार नहीं करता. इसीलिए! मैं इतने सालों तक बिना कुछ कहे हुए अपनी पत्नी की खुशी के लिए अंधा बना रहा."  यह बात सुनकर पड़ोसी की आंखों से आंसू छलक आए और आर्यन वहां से उठकर चला गया....!


आपने देखा कि कैसे आर्यन ने अपनी पत्नि आयुषि के लिए पूरी उम्र अंधापन बन कर रहा ताकि उसकी wife ko यह एहसास न हो कि आर्यन मेरी ऐसी हालत देख कर छोड़ न दे.....आर्यन ने आयुषि से दिल से प्यार किया था इसीलिए उसने पूरे जीवन उसके साथ एक अंधेपन व्यकक्ति की तरह बिताया। यही हैं सच्चा प्यार


शिक्षा-- अगर आप जीवन भर खुश रहना चाहते हैं, तो आप लोगों की कमियों की तरफ ही नहीं उनकी खूबियों की तरफ भी गौर करिए. आपका जीवन आसान हो जाएगा.
@Love_Story_in_hindi


Written By –✍ @Aryan-Rani❤️😘 


Dear Reader, My name is Aryan Yadav. I have been blogging for the last 6 months and I have been giving Heart touching love story content as far as possible to the reader. Hope you like everyone, please share your classmate and with friends too.....❤️🙏🙏

टिप्पणियाँ

  1. Hello bhaia mein apka bahut bada fan hu...Ye story bilkul mere upper fit badhti hain..mere sath v esa hi hua tha ...es story ko padh kr mere ankho mein aashu aa gai 😭😭😭😭 aj v mein v waise v bahut Miss krt hun ..i love u jaan

    जवाब देंहटाएं
  2. Kya likhu or kya bolu lekin ek baat jarur kahna chahunga ki aj kl bs paiso wala pyar chal rha hai agar tum ameer ho to pyar tumhara hai

    जवाब देंहटाएं
  3. hello sir men yeh story youtube pe dalna chahta hun aap ka izazat hi..

    जवाब देंहटाएं
  4. Hello Sir aap kuch reply de 🙏🙏 YouTube ke liye kitne dino se aap ke msg ka wait kr rha hun @danimoralstory pe main yeh story upload kr rha hun sir..

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Hn jarur...Bs aap mere website ke bare jarur batna...Sorry mein apka comment dekh ni pata aap es blog ke bare mein logo ko jarur jagruk kre...Thanku

      हटाएं
    2. han main subha me daal diya tha story. aap bhi ham logo ko support kare.

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

if you have any doubts , please let me know

लोकप्रिय पोस्ट