Iss Pyaar Ko Kya Naam Doon Short Love Story इस प्यार को क्या नाम दूँ
Iss Pyaar Ko Kya Naam Doon Short Love Story इस प्यार को क्या नाम दूँ
हेलो हाए, मैं हूँ आर्यन औऱ आप सभी का मेरे Love Story Hindi ब्लॉग मैं स्वगात हैं ,हर बार कि तरह इस बार कि कहानी भी रोचक औऱ इमोशनल भरा हैं,जिसका नाम हैं, इस प्यार को क्या नाम दूं लव स्टोरी क्योंकि मै वो शक्स हूँ जो अपने प्यार को समझ नहीं पाया
मुझे एक लड़की से बहुत प्यार था वह मेरे लिए सब कुछ थी उसे बहुत ज्यादा पसंद करता था पर डरता था कि वह भी मुझे पसंद करती है या नहीं फिर मैंने एक दिन उसे अपने प्यार का इजहार किया।
फिर वह एक दिन मेरे पास आई और बोली कि मुझे तुमसे एक बात करनी है तो मैंने उससे कहा कि कहो तो उसने मुझसे कहा कि मैं भी तुमसे बहुत प्यार करती हूँ, यही कहना चाहती थी फिर शुरू हुई मेरे प्यार की कहानी फिर कुछ साल तो ठीक से निकल गए पर एक दिन ऐसा आया कि हमारा ब्रेकअप हो गया और हम अलग हो गए इस प्यार को क्या नाम दूँ
फिर हम दोनों एक दूसरे से फिर कभी नहीं मिली पर किस्मत को कुछ और पसंद था फिर हम दोनों हमारे एक फ्रेंड के भाई के शादी में मिले तो हमारे बीच में फिर से बातचीत चालू हो गई और हमारा पैचअप हो गया फिर हम दोनों एक साथ में रिलेशनशिप में आ गए पर कहतें हैं ना की किस्मत को पसंद पसंद होता है वह हो कर रहता है वही हुआ , इस प्यार को क्या नाम दूँ
और अपने घर पर आ गया उसके बाद मैं फिर भी उस लड़की से बात नहीं करता फिर भी हर बार हम दोनों मेंबस यहीं दस्तूर था ग़लती तो आपकी थी न फ़िर हमारे प्यार को को अपने ठुकराया, उस भरी महफ़िल मैं उसे अकेले छोड़ आया आज भी मुझे वह बहुत ज्यादा पसंद है और उसकी जगह कोई नहीं ले सकता, यहाँ तक कि मेरी होने वाली वाइफ भी नहीं वह मेरे लिए सब कुछ थीं मैं उससे बहुत ज्यादा याद करता हूं, सोच कर उसकी यादों में खो जाता हूँ।
ये मोहब्बत अग़र मिल जाए तो सुकून अग़र न मीले तो पूरी उम्र उसकी यादों मार देती हैं, क्यू होता हैं मोह्बत दोस्तों, इतना दर्द किस लिए, इस प्यार को क्या नाम दूँ
सॉरी दोस्तों की मैंने आप लोगों का टाइम बर्बाद किया हो तो सॉरी बन सके क्योंकि मैं आप लोगों को उसका नाम नहीं बताय, इस प्यार को क्या नाम दूँ
अग़र आपने भी किसी से प्यार किया हैं तो आप हमें कमेंट के द्वारा अपना स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं, मै आपके स्टोरी को अपने अपने ब्लॉग में जरूर पोस्ट करूँगा
आप सभी प्रेमी लवर के लिए एक छोटी से शायरी आपको dedicate करता हूं।
प्यार भरी बातें हो जाने दो
उसमें तुझको मुझको खो जाने दो
आया है मौसम प्यार का
अपना ही नहीं संसार का
प्यार के दो मीठे बोल वो जाने दो
देख रहा चांद है देखलो
अभी आगे मत बढ़ो ठहरो
चांद को भी नींदों में सो जाने दो
देखो हमें मिलाने बादल आया
मेरे मन में अभी भी डर है छाया
बस थोड़ा रुको डर मिट जाने दो
प्यार की जो घड़ी है मत निकालो
अगर ऐसी बात है बाहों में छुपा लो
देखा जायेगा जो होगा हो जाने दो
WRITTEN BY : ARYAN@RANI
❤️❤️❤️❤️
जवाब देंहटाएं